Nalanda News: लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा जिला प्रशासन की ओर से सीसीए के तहत मंगलवार (29 मई) को 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें दो लोग जिला बदर किए गए हैं. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर की ओर से यह निर्णय लिया गया है. 53 लोगों में जेडीयू के एक नेता का भ नाम है जिसको लेकर चर्चा हो रही है. जेडीयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रिशु कुमार पर भी सीसीए के तहत कार्रवाई हुई है.
नालंदा में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. डीएम ने इससे पूर्व भी कई चरणों में हुए चुनाव से पहले 200 से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की थी. कई को थाना बदर भी किया था. बताया गया है कि जिन अभियुक्तों को जिले से बाहर नहीं किया गया वह जिले के दूसरे थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
मनीष पांडेय और अभय को किया गया जिला बदर
जेडीयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रिशु कुमार पर सीसीए लगा है और करायपरसुराय थाना में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. वहीं मनीष पांडेय, अभय कुमार उर्फ अभय यादव को जिले से बाहर किया गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. लगातार थाना प्रभारी के नेतृत्व में इलाके का निरीक्षण किया जा रहा है.
इस मामले में जब रिशु कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि जन समस्या को उठाते रहते थे. अभी हमें पार्टी की ओर से पद से निष्कासित नहीं किया गया है. जेडीयू की ओर से जिस पद पर मुझे नियुक्त किया गया था उसको लेकर लगन और दिल से काम करते रहते हैं. हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है."
उधर डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगा. अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो.
यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव को डर लग रहा', लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले प्रशांत किशोर बोले- 'बिहार में इस बार...'