Disabled Woman Chain Snatching: राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं और दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चेन छिनने का मामला भी पटना में आए दिन देखने को मिलता है, लेकिन आज जो घटना हुई है वह बेहद दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना है, जहां एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला के गले से उचक्कों ने चेन झपट लिया और दिव्यांग महिला को रोड पर गिरा दिया. चेन छीनने के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गए.
घर के पास वॉकर के सहारे टहल रही थी महिला
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला राजधानी पटना के आलमगंज थाना इलाके के बजरंग पुरी मोहल्ले का है, जहां बीते 28 अगस्त बुधवार की शाम 65 वर्षीय दिव्यांग महिला नंदा देवी अपने घर के पास वॉकर के सहारे टहल रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. पूरी वारदात अब सामने आई है.
नंदा देवी के परिजनों ने बताया कि उन्हें 20 वर्ष पूर्व पैरालिसिस का अटैक हुआ था. इसके बाद से ही बीमार चल रहीं थीं. अब वॉकर पर चलना ही शुरू किया था और अपने घर के पास टहलती थीं. नंदा देवी की बहू साधना कुमारी ने बताया कि सासू मां बीमार हैं. घर के पास सड़क पर टहल रही थीं. उसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने सासू मां के सोने की चेन छीनकर उन्हें गिरा दिया, जिससे वो घायल हो गई हैं.
घायल महिला की बहू ने क्या कहा?
साधना ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आलमगंज थाने में लिखित आवेदन बुधवार की रात को ही दे दी गई थी, लेकिन पुलिस जांच करने के लिए रात में नहीं आई. आज शाम 3:30 बजे जांच करने के लिए पुलिस पहुंची है. पुलिस अगर समय पर जांच करती तो अपराधी अब तक पकड़े जाते. वहीं इस मामले में आलमगंज थाना के एएसआई जितेंद्र बारीक ने बताया कि आज ही शाम 3:30 बजे थाने से जानकारी मिली है, जिसके बाद जांच करने के लिए पहुंचा हूं.
बता दें कि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में देखी जा सकती है कि वॉकर से टहल रही महिला से बाइक सवार तीन अपराधी सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं और महिला गिर जाती है. अपराधियों की सभी तस्वीर पुलिस के पास मिल गई है, इसके बावजूद पुलिस 20 घंटे बाद वारदात की जगह पर जांच करने पहुंची है.
ये भी पढ़ेंः Mamata Banerjee: CM ममता बनर्जी के खिलाफ थाने में BJP नेता ने की शिकायत, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला