Bihar BEd Exam 2022: बिहार बीएड परीक्षा स्थगित, नई तारीखों की घोषणा होगी जल्द, जानें डिटेल्स
Bihar BEd CET Exam 2022: इस साल की बिहार बीएड परीक्षा अब तय समय पर नहीं होगी. परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.
Bihar BEd CET 2022 Exam 2022 Postponed: बिहार के बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम (Bihar BEd 2022) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Bihar BEd CET 2022) के लिए आवेदन किया हो, वे जान लें कि अब एग्जाम (Bihar BEd CET Entrance Exam Postponed 2022) तय तारीख यानी 23 जून 2022 को आयोजित नहीं किया जाएगा. इस बार की बिहार बीएड परीक्षा का आयोजन कर रही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (The Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga) ने इस बारे में जारी नोटिस में कहा है कि, ‘अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, बिहार बीएड सीईटी 2022, जो 23 जून, 2022 को आयोजित किया जाना था, अब अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.’
ये बतायी जा रही है वजह –
इस साल की बीएड परीक्षा का आयोजन कर रही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा (The Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga) ने हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर परीक्षा (Bihar BEd CET 2022 Postponed) स्थगित होने के पीछे ये कारण बताया जा रहा है. इसके मुताबिक बिहार के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद होने से बहुत से कैंडिडेट्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस –
बता दें कि सीईटी बीएड 2022 परीक्षा 23 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित होने वाली थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर सीईटी-बीएड के संबंध में आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.
इस साल, बिहार के 11 शहरों में 325 केंद्रों पर आयोजित होने वाली सीईटी-बीएड के लिए कुल 1.91 लाख (1,91,929) उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यहं देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI