Bihar Weather Update: आज भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, कटिहार, अररिया समेत इन जिलों के लोग रहें सावधान
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है. शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर, खगडिया, समस्तीपुर, बेगूसराय के कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.
पटना: प्रदेश में गुरुवार से मौसम ने करवट ले ली है. 40-45 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही पूर्वी हवा से कई जिलों में आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टी की संभावना बनी हुई है. शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 38 जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. बांका में सर्वाधिक 51.6 मिमी व पटना में 36.2 मिमी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश में फरवरी माह में सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों के लिए अलर्ट
वहीं, प्रदेश में सामान्य से 11.3 से अधिक 23.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है. शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर, खगडिया, समस्तीपुर, बेगूसराय के कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. वहीं, प्रदेश के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार में भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में छाएगा कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, वैशाली शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कुछ भागों में घने स्तर का कोहरा छाया रहने के साथ न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट के आसार हैं. वहीं, यहां बारिश भी हो सकती है.
प्रदेश में बारिश -
पटना - 36.2
बरारी कटिहार - 36
राम नगर (पश्चिम चंपारण) - 35.2
गौनाहा (पश्चिम चंपारण) - 32.6
चनपटिया (पश्चिम चंपारण) - 32.6
महेशी (पूर्वी चंपारण) - 28.6
बिहपुर (भागलपुर) - 28.4
चकिया - (पूर्वी चंपारण) - 26.5
बगहा (पश्चिम चंपारण) - 51.6
चंदननगर (बांका) - 50.2
त्रिवेणी (पश्चिम चंपारण) - 38.2
भागलपुर - 37.1
दिनारा (रोहतास) - 36.4
खगडिय़ा - 36.4
(बारिश मिमी में)
यह भी पढ़ें -
Bihar News: मोतिहारी में वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Bihar News: समस्तीपुर में पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, जमकर काटा बवाल, इस बात से थे नाराज