बिहार: वैशाली में 8000 मुर्गियों की मौत के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
डाक्टरों की टीम ने कहा कि बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने की वजह ठंड भी हो सकती है. लेकिन बर्डफ्लू की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता.
![बिहार: वैशाली में 8000 मुर्गियों की मौत के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम Bihar: Chaos erupted after 8000 chickens died in Vaishali, Health Department team engaged in investigation ann बिहार: वैशाली में 8000 मुर्गियों की मौत के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03151053/Screenshot_2021-02-03-09-30-13-696_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से मुर्गी पालन से जुड़े व्यापारी दहशत में हैं. दरअसल, बीते दो दिनों में जिले में कुल 8000 मुर्गियों की मौत हो गयी है. मुर्गियों के मरने के केकारण लोग बर्ड फ्लू की बता रहे हैं. हालांकि, मुर्गियों की मौत कैसे और क्यों हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
मिली जानकारी अनुसार वैशाली जिले के सहदेई इलाके में बीते दो दिनों 8000 से ज्यादा मुर्गियों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गयी है और मृत मुर्गियों का सैंपल इकट्ठा कर उसकी जांच कर रही है. ताकि पता लगाया जा सके की मौत आखिर किस वजह से हुई है.
कई मुर्गी फार्म से इकट्ठा किया सैंपल
बता दें कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने इलाके के कई मुर्गी फार्म से सेम्पल इकट्ठा किया है. वहीं, मृत मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया गया है. डाक्टरों की टीम ने इलाके में मुर्गियों की जांच की है. वहीं, बर्डफ्लू की आशंका को लेकर सेम्पल जांच के लिए पटना भेजा दिया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे डाक्टरों की टीम ने कहा कि बड़ी संख्या में मुर्गियों के मरने की वजह ठंड भी हो सकती है. लेकिन बर्डफ्लू की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता. इसलिए मुर्गियों का पोस्टमार्टम, सेम्पल कलेक्शन और जांच के लिए सेम्पल पटना भेजने की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, देश के कई हिस्सों से आ रही बर्डफ्लू की खबरों के बाद वैशाली जिले के पशुपालन अधिकारी कोई चूक करने के मूड में नहीं है. ऐसे में उन्होंने मुर्गियों की मौत के बाद त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: सब्जियों की आड़ में लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, DRI ने किया जब्त, 4 गिरफ्तार डायन बता कर ननद ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)