पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद हार का ठिकरा कांग्रेस पर फूटने के बाद कांग्रेस में कोहराम मच गई है.लगातार पार्टी में अंदरुनी समीक्षा की मांग उठ रही है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा के ऐलान के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश शुरु कर दी है.कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों की माने तो बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई अन्य नेताओं ने भी त्यागपत्र देने की पेशकश की है. हालांकि, अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
बताते चलें कि चुनाव परिणाम आने के ठूक बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कांग्रेस के अंदर हार की समीक्षा की आवाज उठाई थी साथ हीं महागठबंधन की सरकार नही बनने का कारण भी कांग्रेस को हीं बताया था उस वक्त कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने तारिक अनवर के साथ अपनी सहमति जताई थी.पार्टी के अंदर ये बात जोर पकड़ने लगी थी कि गठबंधन में मजबूत सीट पर ही चुनाव लड़ना चाहिए था गठबंधन में अधिक सीट पर चुनाव लड़ने की कोशिश में कई ऐसी सीटें ऐसी ले ली गई जिनमें जीतने की कोई संभावना नही थी.वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तो इस मसले पर अब कारगर कदम उठाने की पैरवी भी की है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने भी कहा है कि बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन होना चाहिए.
बताते चलें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की घटक दल कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन सिर्फ 19 सीटों पर हीं पार्टी सिमट कर रह गई