Chapra Gold Loot: बरेली के व्यवसायी से छपरा में सोने के आभूषण की लूट, 55 से 60 लाख रुपये है कीमत, नकद भी छीना
Bihar Crime News: बोलेरो पर सवार होकर बदमाश आए और आभूषण व्यवसायी को किडनैप कर लिया. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मंडल कारा अधीक्षक के आवास के समीप अंजाम दिया गया है.
![Chapra Gold Loot: बरेली के व्यवसायी से छपरा में सोने के आभूषण की लूट, 55 से 60 लाख रुपये है कीमत, नकद भी छीना Bihar Chapra Gold Loot from jewelery trader of Bareilly in Chapra worth Rs 55 to 60 lakhs ann Chapra Gold Loot: बरेली के व्यवसायी से छपरा में सोने के आभूषण की लूट, 55 से 60 लाख रुपये है कीमत, नकद भी छीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/47fc5dcf8366d889a8af3d03994846ad1662440614544169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: बिहार के छपरा में बरेली के एक आभूषण व्यवसायी से पांच लाख रुपये नकद समेत डेढ़ किलो के सोने के आभूषण की लूट हुई है. घटना सोमवार रात दस बजे के आसपास की है. लूटे गए आभूषण की कीमत 55 से 60 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. घटना को छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मंडल कारा अधीक्षक के आवास के समीप अंजाम दिया गया है. बोलेरो पर सवार होकर बदमाश आए और आभूषण व्यवसायी को किडनैप कर लिया.
घटना का शिकार हुआ व्यवसायी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला अभिलाष वर्मा है. व्यवसायी ने मंगलवार की सुबह भगवान बाजार थाना में आवेदन दिया. अभिलाष वर्मा शहर के विभिन्न आभूषण व्यवसायियों के साथ एक होटल में रुका हुआ था. रात में 10 बजे के आसपास ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से छपरा जंक्शन जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाश बोलेरो से सवार होकर आए और व्यवसायी को किडनैप कर लिया. आंख बांधने के बाद बोलेरो में लूटपाट करते हुए छोड़कर सभी फरार हो गए. पांच लाख रुपये नकद और डेढ़ किलो सोने के आभूषण की लूट हुई है.
यह भी पढ़ें- Maharani 2 Web Series: महारानी-2 से लेकर बिहार की राजनीति पर खुलकर बोलीं शारदा सिन्हा, पढ़ें धमाकेदार इंटरव्यू
लूटपाट के बाद कुछ देर तक इधर-उधर घुमाया
व्यवसायी ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवास के पास एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और आगे से रोककर चार-पांच अपराधियों उतरे और हथियार के बल पर उन्हें बोलेरो में बैठा लिया. आंखों की पट्टी बांधकर बैग छीनने के बाद कुछ देर तक घुमाते रहे. इसके बाद एक सुनसान जगह पर उतार दिया. कुछ दूर पैदल चलने के बाद दो लोगों से आपबीती सुनाई. इसके बाद पता चला कि वो आरा छपरा पुल के पास हैं. इसके बाद फोन कर घर के लोगों को जानकारी दी.
व्यवसायी ने थाने में शिकायत में कहा है कि बैग में पांच लाख नकद के साथ 900 ग्राम सोने के आभूषण और 156 ग्राम शुद्ध सोना था जिसे अपराधियों ने लूटा है. घटना के संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बैठा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरी रात पुलिस ने छापेमारी की है. अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के मंत्री की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजे गए बिजेंद्र प्रसाद यादव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)