Bihar News: MLA की धमकी- टेंडर नहीं डालना है, हम मैनेज कर दिए हैं, ठेकेदार बोला- विधायक हो विधायक रहो, AUDIO VIRAL
वायरल ऑडियो बीते दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में किसी टेंडर को लेकर बातचीत की जा रही है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
![Bihar News: MLA की धमकी- टेंडर नहीं डालना है, हम मैनेज कर दिए हैं, ठेकेदार बोला- विधायक हो विधायक रहो, AUDIO VIRAL Bihar Chapra MLA Satyendra Yadav Threat To Contractor Ajay Singh Tender is not to be put we have managed Audio Viral ann Bihar News: MLA की धमकी- टेंडर नहीं डालना है, हम मैनेज कर दिए हैं, ठेकेदार बोला- विधायक हो विधायक रहो, AUDIO VIRAL](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/2bc307a35c6703108174a289f486c38b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः सरकारी काम में टेंडर के लिए अक्सर धोखाधड़ी की खबरें आती रहती हैं. इस बार मामला बिहार के छपरा से जुड़ा है, जहां मांझी विधानसभा के विधायक सत्येंद्र यादव (सीपीआई-एम) और ठेकेदार अजय सिंह के बीच की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो बीते दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. वायरल ऑडियो में किसी टेंडर को लेकर बातचीत की जा रही है.
सारण के मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने ठेकेदार अजय सिंह को फोन किया है. टेंडर मैनेज करने की बात कही जा रही है. हालांकि टेंडर किस चीज के लिए डाला जाना है यह बातचीत में पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है. हां ये है कि दोनों पीछे हटने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं. वायरल ऑडियो में दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही है इसे पढ़ें.
विधायक और ठेकेदार के बीच की कुछ बातचीत
विधायक- हऊ काम मैनेज कर देले बानी
ठेकेदार- कवन
विधायक- मांझी में निकलल बा, डाले के ना होई
ठेकेदार- ई कइसे हो जाई कि डाले के ना होई, तु कइसे मैनेज कर देबS? ठीकदार हम बानी, टेंडर डाले के बा हमरा, तू विधायक हउअ त अपना मन के कर
विधायक- हम का करीं? हमरा के धमकी दे तारS
ठेकेदार- लअअअ... फेर आ गइल नू अपना रंग प..
विधायक- बोले लगल अइसन हिसाब से...
ठेकेदार- तू विधायक हो सके लS... सत्येंद्र भाई ठीक बा लेकिन इ मतलब नइखे नु कि जवन चहब उ कर लेबS
विधायक- ठीक बा...
ठेकेदार- अभय सिंह के काम देलह... कह तारS मैनेज कर ल
विधायक- चंदन सिंह के काम दियाइल बा... बुझलअ.. अभय सिंह करिहन ओपर मार होई
ठेकेदार- जवन भाषा बोलअ तार उ बोल सकेलS.. हमरा सामने फोन पर
विधायक- हां..
ठेकेदार- कभी ना कह सकेलS.. सत्येंद्र भाई ... कहियो नइख कह सकत ई बात
विधायक- सुनना.. उनका से कवनो बात नइखे करेके
ठेकेदार- सुनS सत्येंद्र भाई... तू विधायक बारअ लेकिन कहियो नु तहरा से भारी चीज बारन
विधायक- भारी से नइखे मतलब... हम बानी.. हमरा इच्छा से होई
ठेकेदार- ना...ना.. ना... विधायक बार त खाली विधायक बार...विधायक के अलावा कुछ नइख...
विधायक- त करे द ना (टेंडर) करवा दे तानी...
नोटः इस तरह आगे भी बातचीत की आगे भी ऑडियो जारी है...
यह भी पढ़ें- Vigilance Raid: निगरानी विभाग की टीम ने सिवान में की RAID, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता पर कसा शिकंजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)