नवादा: जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहने वाले अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) के चाहने वालों की संख्या बिहार में भी काफी है. लॉकडाउन के मुश्किल वक़्त में मदद का हाथ बढ़ाने वाले इस अभिनेता की वैसे तो पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है. हाल के दिनों में इनके प्रयास से बिहार के कई बच्चों का जीवन पूरी तरह बदल गया है. नवादा जिले के हेमदा गांव के लोगों ने तो सोनू सूद को भगवान का भी दर्जा दे दिया है.


दरअसल, वारिसलीगंज की सौर पंचायत के हेमदा गांव की ढाई साल की चौमुखी दिव्यांग है. उसके पिता बसंत पासवान और माता उषा देवी किसी तरह मजदूरी कर परिवार का लालन पालन करते हैं. साथ ही वे दोनों भी दिव्यांग हैं. यानी चौमुखी के परिवार में पांच में से चार सदस्य दिव्यांग हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए चौमुखी का इलाज कराना संभव नहीं था, लेकिन सोनू सूद को जब इसकी जानकारी हुई तो चौमुखी का जिंदगी ही बदल गया.


ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार-बरौनी रेल रूट पर चलती ट्रेन से झपट्टा मार गिरोह का 'लाइव लूट', Video देखकर सहम जाएंगे आप


10 दिन बाद हुआ चौमुखी का ऑपरेशन


नवादा के चार हाथ चार पैर वाली अनोखी बच्ची चौमुखी कुमारी का बुधवार को ऑपरेशन हुआ. अभिनेता सोनू सूद ने चौमुखी को परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई बुलाया था. मुखिया पति दिलीप रावत ने बताया कि सूरत के एक निजी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक ऑपेरशन हुआ. यह ऑपरेशन लगभग सात घंटे तक चला.


गांव के लोग सोनू सूद को मानते हैं भगवान
सोनू सूद की इस पहल के बाद हेमदा गांव के लोग उन्हें भगवान मानने लगे हैं. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि अगर सोनू सूद मदद के लिए आगे नहीं आते तो शायद चौमुखी का ऑपरेशन नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि चौमुखी के ऑपरेशन के लिए सोनू सूद पिछले 10 दिनों से उन लोगों के संपर्क में हैं. लगातार बातचीत कर रहे थे.


ये भी पढ़ें- Bihar Anti-Conversion Law: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग पर बोले CM नीतीश- बिहार में इसकी जरुरत नहीं, अलर्ट रहती है सरकार