Chhapra Baba Bateswar Nath Mandir: चोरी की कई अलग-अलग घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन छपरा का एक मामला जानकर हैरान रह जाएंगे. एक शख्स मंदिर में पहुंचा और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया. फिर शिवलिंग से वह नाग को ही चुराकर भाग गया. यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुरुवार (12 सितंबर) को जब वीडियो सामने आया तो लोग हैरान रह गए. पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर का है. 


बताया जाता है कि बटेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग पर अष्टधातु के प्राचीन नाग को रखा गया था. मंदिर के शिवलिंग पर जब नाग नहीं दिखा तो सीसीटीवी को चेक किया. इसके बाद पता चला कि उसे कोई चुराकर ले भागा है. मंदिर प्रबंधन के मुख्य पुजारी मुन्ना बाबा ने बताया कि नाग की चोरी मंदिर से हुई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि शख्स पहले भगवान को प्रणाम कर रहा है और फिर नाग की चोरी कर लेता है. 


भगवान बाजार थाने में दर्ज कराया गया केस


इस घटना को लेकर छपरा के भगवान बाजार थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया गया है. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मंदिर के पुजारी पंडित ध्रुव कुमार मिश्रा 'मुन्ना बाबा' के आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना में कांड संख्या- 475/24 दर्ज किया गया है. धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपित का चेहरा दिख रहा है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित बटेश्वर नाथ मंदिर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद अब चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 'बीजेपी के ऑफिस में बनाए गए थे फेक केस', अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बोले मनोज झा