SIT Arrested Accused Of Selling Poisonous Liquor: छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है. छपरा के डीएम अमन समीर कहते हैं कि सात लोगों की मौत की अभी तक हम लोगों को जानकारी है, लेकिन सूत्रों की माने तो सात से ज्यादा मौत हो चुकी है. इस बीच खबर ये है कि घटना में छपरा पुलिस की एसआईटी टीम ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जो भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का निवासी है. गिरफ्तार आरोपी रजनीकांत जहरीली शराब की सप्लाई चैन में एक कड़ी का काम करता था.


ऑन कैमरा शराब सप्लाई की बात कबूली


मिली जानकारी के अनुसार ऑन कैमरा रजनीकांत ने शराब की सप्लाई की बात कबूल की है. रजनीकांत मुख्य रूप से भगवानपुर हाट का निवासी है और सारण सीवान बॉर्डर एरिया में शराब की सप्लाई करने का काम करता है. एबीपी न्यूज़ ने रजनीकांत से बात की है, उसने बताया कि मैंने 10 लीटर स्प्रिट खरीदी है और एक लीटर से शराब बनाई है, मैंने ये शराब 4 लोगों को पॉलिथिन में बांधकर 25 रुपये में बेचा दी थी. रजनीकांत ने कहा कि मैंने एक लीटर स्प्रिट से शराब तैयार की और 100 ग्राम का पाउच बनाया. इसके बाद 25 से 30 रुपये में बेच दिया.


एसआईटी की टीम ने जब शराब माफिया के यहां छापेमारी की तो वो नोटंकी करने लगा. रजनीकांत को गिरफ्तार करने के लिए सारण एसआईटी की टीम भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव गई थी, रजनीकांत पुलिस ने देख कर हांफने लगा. उसके बाद पुलिस से कहा कि अभी हाल ही में ही दिल्ली में अपने इलाज के लिए गया था. किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर आया हुआ हूं, वो खुद को बीमार बताने लगा. फिर पुलिस ने उसे छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया. उसकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है. 


क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?


छपरा के मशरख में जहरीला शराबकांड पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रजनीकांत नाम के व्यक्ति को शराब सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे कांड का ये एक छोटा सा कड़ी है. एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस छोटे से बड़े सभी माफिया पर ध्यान दे रही है, जो भी आरोपी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार के थके हुए मुख्यमंत्री के लोग..., 'सन ऑफ मल्लाह' का नीतीश के मंत्री और अधिकारियों पर बड़ा आरोप