Chhapra Triple Murder News: छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में ट्रिपल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मंगलवार (16 जुलाई) की देर रात जिस गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सनकी आशिक ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया वो भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का है. खेसारी लाल यादव के घर से करीब 500 मीटर की दूरी की यह पूरी घटना है.


क्या है हत्या के पीछे की वजह?


सबसे पहले यह जान लें कि धानाडीह में तारकेश्वर सिंह और उनकी दो बेटियों की हत्या हुई है. ये लोग छत पर सोए थे. बच्चियों की मां पर भी हमला हुआ, लेकिन भागकर जान बचा ली. हालांकि महिला का गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वाली दोनों बेटियां नाबालिग थीं. सबसे बड़ी बेटी चांदनी कुमारी की उम्र 17 साल थी तो वहीं छोटी बेटी आभा कुमारी 15 साल की थी. हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है उसके अनुसार लड़की नाराज थी और प्रेमी सुधांशु उससे बात करने के लिए रात में गया था. उसके साथ उसका एक दोस्त भी था. सुधांशु कुमार उर्फ रोशन की उसकी प्रेमिका चांदनी से कुछ दिनों से बात नहीं हो रही थी.


प्रेमी सुधांशु कुमार उर्फ रोशन और प्रेमिका चांदनी कुमारी में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि सुधांशु कुमार ने खूनी खेल कर दिया. प्रेमिका चांदनी पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस तरह परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया गया जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


मां शोभा देवी ने कहा- दी गई थी धमकी


घटना के संबंध में चांदनी की मां शोभा देवी ने बताया कि पहले से ही लगातार इस तरह की घटना करने की धमकी दी जा रही थी. जब मेरी लड़की बात नहीं कर रही थी तब लड़के ने कहा था कि अगर बात नहीं करोगी तो कहीं का नहीं छोड़ूंगा. मां-बाप और पिता-भाई सबको मार दूंगा.


इस पूरे मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में प्रेमी सुधांशु कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों रसूलपुर थाना क्षेत्र के ही हैं. 


यह भी पढ़ें- Chhapra Triple Murder: छपरा में पिता और 2 बेटियों की हत्या, छत पर सोया था परिवार, बच्चियों की मां पर भी हमला