Bihar Chhath 2024: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ का आज (07 नवंबर) को तीसरा और मुख्य दिन पहला अर्ध्य है. छठ व्रती आज शाम को डूबते सूर्य का अर्ध्य देगें. इसको लेकर आम हो या खास गरीब हो या अमीर सभी लोग पूरी तैयारी में लगे हैं. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी समस्तीपुर के सांसद शांभवी कि चौधरी भी छठ में बढ़ चढ़कर भाग लेते देखी गई. शाम्भवी चौधरी की मां छठ करती हैं, उसको लेकर शांभवी वह खुद ठेकुआ का प्रसाद बनाते देखी गईं. .
'छठ एक पर्व ही नहीं एक भाव है एक आस्था'
शांभवी ने कहा कि छठ एक पर्व ही नहीं एक भाव है एक आस्था है. बचपन से लेकर आज तक के जब मैं स्कूल में थी या कोई अब सांसद बन गई हूं, मैंने एक भी छठ को मिस नहीं किया. पहले दादी छठ करती थीं अब मां छठ करती हैं, लेकिन हम कभी सहयोग में पीछे नहीं रहे. हमें बहुत अच्छा लगता है जब छठ का काम मैं करती हूं. वहीं उन्होंने शारदा सिन्हा के निधन पर भी शोक जाताया. कुल मिलाकर पूरे घर में छठ को लेकर भक्ति का माहौल दिखा.
घर के अन्य लोग छठ की पारंपरिक गीत गाते हुए प्रसाद बनाते देखे गए और इसमें शांभवी चौधरी भी गीत गुनगुनाते हुए छठ की प्रसाद बनाते रहीं. इससे पहले बुधवार को छठ पर्व के दूसरे दिन उनकी मां ने खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया. दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को सभी ने चावल और गुड़ की खीर और रोटी बनाकर प्रसाद तैयार किया, फिर सूर्य देव और छठ मां की पूजा कर गुड़ की खीर का भोग लगाया और प्रसाद ग्रहण किया.
डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की हो रही तैयारी
वैसे तो पर्व की तैयारियां दो दिन पहले ही शुरू हो गई थीं, लेकिन आज उनके घर में अर्घ्य की तैयारी सुबह से ही चल रही है. व्रती और परिवार के अन्य सदस्य शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे हैं. बता दें की शांभवी चौधरी के पिता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी पूजा पाठ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उनके घर में छठ का पर्व धूमधाम से हर साल मनाया जा ता है.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2004: छठ पूजा का आज तीसरा दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती