Chhath mahaparv 2024: छठ घाटों पर लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज पटना समेत पूरे बिहार में लाखों व्रतियों ने घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने जल में दूध मिलाकर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य दिया. दोपहर से ही पटना समेत पूरे बिहार में छठ घाटों पर व्रतियों की भीड़ जुटने लगी थीं. इससे पहले जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पटना की सड़कों को धोया. इसके बाद लोग डूबते सूर्य को अर्घ्य देने अपने-अपने निर्धारित घाटों पर पहुंचे. प्रदेश के तमाम जिलों में भी पूरी आस्था के साथ पहले दिन का अर्घ्य संपन्न हुआ. 


सीएम ने एक अणे मार्ग में भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य


सीएम नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. हर गली-मोहल्ले और सड़क पर बिहार कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा के छठ गीत बज रहे हैं. पटना में छठ के लिए 100 से ज्यादा घाट तैयार किए गए हैं, राजधानी के 102 गंगा घाटों, 63 तालाबों और 45 पार्कों में महापर्व मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत तमाम मंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.






इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा छठ पूजा के लिए पटना के गंगा घाटों पर पहुंचे. नीतीश कुमार ने पटना में छठ पूजा की रस्में निभाईं. सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी है. लालू यादव भी अपने परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महापर्व की लोगों को बधाई दी. 


 







 

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अपने परिवार के साथ छठ पूजा की. उन्होंने कहा, "हम सभी के लिए छठ उत्सव के 4 दिन बहुत विशेष होते हैं. छठी मैया की कृपा पूरे बिहार और देश के लोगों पर बरसती रहे। छठ की संस्कृति इसी तरह आगे बढ़ती रहे."























 

विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे और दिया अर्ध्य 

 

बता दें कि हर साल की तरह छठ महापर्व के मौके पर पटना के विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्होंने शाम में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया. अब कल शुक्रवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. इसे लेकर घाटों पर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. सुरक्षा के लिए एसपी से डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात हैं. पटना में छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पटना में 20 अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा बिहार विशेष सुरक्षा पुलिस बल की 35 कंपनियां और सीआरपीएफ की तीन कंपनियां भी सभी प्रमुख जगहों पर तैनात की गई हैं.