सहरसा: लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी समेत अन्य सभी छठ घाटों पर छठ की छटा देखने को मिली. छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं में पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी क्रम में सलखुआ पंचायत के मुखिया मिथिलेश विजय ने कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप प्रखंड के कई छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया.
इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना काल में छठ पर्व को लेकर घाट पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं. ऐसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का वितरण किया जा रहा है. वहीं, सिमरीबख्तियारपुर में एसडीओ वीरेन्द्र कुमार ने छठ घाट और तालाब को सेनिटाइज कराया और सुरक्षा के मद्देनजर हर घाट पर पुलिस बल की तैनाती की थी.
इधर, सलखुआ थानाध्यक्ष रहमान अंसारी सहित एसआई रामवर्त प्रसाद, एसआई बैधनाथ कुशवाहा और एएसआई ददन यादव हर छठ घाट पर सुरक्षा को लेकर गस्ती करते दिखे. वहीं, नदियों के किनारे पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके.