Bihar Lok Sabha Elections: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. चुनाव आयोग लगातार लोगों से वोट देने की अपील कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग हथकंडा भी अपना रहा है. वहीं, इस सिलसिले में बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट से वोटर में जागरूकता पैदा करने के लिए तरह तरह के पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. इसमें एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो फिल्म पुष्पा के तर्ज पर बनाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है 'झुकेगा नहीं...वोट करेगा'
बिहार ईसीओ ने जारी किया पोस्टर
बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एक्स पर लिखा है कि 'पुष्पा का फ्लॉवर नहीं, वोटर का पॉवर. मतदान का महात्योहार, बिहार है तैयार.'
बिहार का मतदान प्रतिशत रहता है कम
बता दें कि बिहार में सातों चरण में चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है. तरह-तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 57.33 था, जबकि राष्ट्रीय औसत 67.47 था. बताया जा रहा है कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. कला, खेल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े युवाओं का भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहयोग लिया जा रहा है. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भी इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bike Helmet Challan: OMG! शख्स ने नहीं पहना था हेलमेट, बिहार में पुलिस ने काट दिया एक लाख का चालान