Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana - जानिए क्या है Bihar की 'मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना', जिसमें बच्चों को फ्री में मिलेगा इलाज
Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana- बिहार में सरकार ने दिल में छेद के साथ पैदा हुए बच्चों के लिए एक योजना है.जिसका नाम मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना है. योजना के तहत बच्चों की फ्री इलाज किया जाएगा.
Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana - बिहार में सरकार ने बाल हृदय योजना की शुरुआत की है. जिसके जरिए उन बच्चों का फ्री में इलाज कराया जाएगा, जिनके दिल में छेद है. इस योजना की शुरुआत राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल की थी. बता दें कि इस योजना के तहत सरकार दिल में छेद वाले बच्चों के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी. तो चलिए बताते हैं आपको इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, लाभ और जरूरी दस्तावेज के बारे में...
मुख्यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना के लाभ
योजना के तहत सरकार दिल के सामान्य ऑपरेशन के लिए 1,30,000 रुपये तक देगी.
मुश्लिक हृदय ऑपरेशन के लिए सरकार 1,50,000 रुपये तक देगी.
इस योजना के तहत हार्ट स्टेंट को बदलने के लिए सरकार द्वार 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा, पेसमेकर सहित जटिल उपचारों, दो दिल के स्टेंट आदि के लिए कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
बता दें कि सरकार द्वारा दिए रुपये सीधे अस्पताल के खाते में ही जाएंगे.
अस्पताल में रोगी और उनके परिवार के सदस्यों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
इलाज के बाद मरीजों को डॉक्टरों द्वारा 3 बार फॉलो-अप भी फ्री में मिलेगा.
जानिए कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बाल हृदय सुरक्षा योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
फिर लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
आप बाल हृदय सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु पर क्लिक करें.
बाद में, उम्मीदवार को “आवेदन पत्र / Application Form” लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरनी होगी.
आवेदन फॉर्म को भरने व उसके साथ सभी दस्तावेजों को लगाने के बाद आपको इसे जुड़े कार्यालय में इसे जमा करना होगा.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना के लिए बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य है.
इसके साथ ही परिवार का राशन कार्ड भी अनिवार्य है.