(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bakrid Festival: बकरीद के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, कहा- 'आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ मनाएं'
CM Nitish kumar: बकरीद के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ही इस त्योहार का आदर्श है.
Nitish Kumar Congratulated To People: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार (16 जून) को ईद-उल-अजहा यानी (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं. सीएम ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. इसे भाईचारे के साथ मनाईये.
सीएम नीतीश कुमार ने दी लोगों को शुभकामना
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ही इस त्योहार का आदर्श है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से लेकर केंद्र में सरकार के गठन तक सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव रहे. पिछले शुक्रवार को ही उन्होंने कैबिनेट की बैठक की, लेकिन अचानक शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएम को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनको हाथ में दर्द की शिकायत थी, इसलिए उनकी ऑर्थोपेडिक विभाग में जांच कराई गई. हालांकि अब उनकी हालत में कुछ सुधार है.
सीएम नीतीश ने की लोगों से ये अपील
बकरीद के मौके पर सीएम ने लोगों से भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. दरअसल सीएम बिहार में हर कौम और मजहब का ख्याल रखते हुए सबके त्योहारों में शामिल होते हैं और उनको शुभकामना देते हैं. सब धर्म समभाव की मिसाल भी सीएम नीतीश ने अपने तमाम कार्यकाल में पेश की है. हिंदू-मुस्लिम सिख एकता का ख्याल भी उन्होंने अपने प्रदेश में खूब रखा है. यही वजह है कि अलपसंख्य समुदाय का एक बड़ा हिस्सा सीएम नीतीश को आज भी नहीं छोड़ सका है. जिसकी झलक लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिली और जेडीयू ने बिहार में 16 में से 12 सीटें जीत लीं.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट से बाहर आते ही शौहर ने कहा- 'बहुत परेशान कर रही हाे', अदालत के पास ही दिया बीवी को तीन तलाक