(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: 'इंग्लैंड है ये? भारत है न जी... बिहार है', ज्यादा अंग्रेजी सुनकर मंच पर भड़के नीतीश कुमार
CM Nitish Kumar: पटना के बापू सभागार में किसान समागम का कार्यक्रम चल रहा था. बताया गया कि इसी दौरान अंग्रेजी में बोलने को लेकर मुख्यमंत्री को गुस्सा आ गया.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को किसान समागम में शामिल हुए. इसका आयोजन पटना के बापू सभागार में हुआ है. इस दौरान नीतीश कुमार अचानक से बिफर पड़े. कुछ अधिकारियों पर भड़के और फटकार लगा दी. उन्होंने ठीक से बोलने की भी नसीहत दे डाली. सभा के दौरान अधिकारी अंग्रेजी में बात कर रहे थे. ये चीज मुख्यमंत्री को पसंद नहीं आई, फिर क्या था वह भड़के और वहीं पर अधिकारियों की क्लास लगा दी.
भाषा हिंदी बोलते हुए शर्म आ रही है?
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को अपने देश की भाषा हिंदी बोलते हुए शर्म आ रही है क्या? आपको खेती पर सुझाव देने के लिए बुलाया गया है न जी. कहा कि खेती आम आदमी करता है न. ये तो बिहार है जरा से ठीक से बोलिए. बापू सभागार में चौथे कृषि रोडमैप तैयार करने के लिए किसान समागम का आयोजन हुआ है. किसान सुझाव दे रहे थे. इस दौरान बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, तब ही नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया.
'अपनी भाषा में बोलिए और ठीक से बोलिए'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अंग्रेजी शब्द का प्रयोग करते हैं? यह हो क्या गया है? अपने राज्य और देश की भाषा हिंदी शब्द को भूल जाइएगा? हमको तो आश्चर्य लग रहा है,आप खेती करते हैं न जी, खेती तो आम आदमी करता है. नीतीश ने कहा कि आपको यहां सुझाव देने के लिए बुलाया गया है. यहां आप आधा अंग्रेजी बोल रहे हैं. यह भारत है न, यह बिहार है न जी. हम देख रहे हैं कि आजकल सभी लोग मोबाइल पर ये सब अब देख रहे हैं. सब अपनी पुरानी भाषा को भूल रहे हैं, पुरानी चीजों को भूल रहे हैं इसलिए जरा ठीक से बोलिए, अपनी भाषा में बोलिए.