कैबिनेट विस्तार पर CM नीतीश कुमार बोले- इतनी देरी पहले कभी नहीं हुई, मैं तो टाइम से कर देता था
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा- कल भी किसी भी तरह की बात नही हुई थी हमने अखबार में देखा. आज छपा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई है तो ये हम पहले ही बता चुके हैं और इतनी कहां देरी होती थी.
बिहार में कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पहले इतनी देरी कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही पहले ही कैबिनेट विस्तार कर देता था. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ हुई बातचीत में कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
सुशील मोदी को एक बार फिर से बिहार बुलाए जाने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में नीतीश कमार ने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है. उन्होंने कहा कि ये तो बीजेपी के हाथ में है.
बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा- कल भी किसी भी तरह की बात नही हुई थी हमने अखबार में देखा. आज छपा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई है तो ये हम पहले ही बता चुके हैं और इतनी कहां देरी होती थी. इससे पहले भी हमने शुरू में ही कर देते थे. अधिकांश पर जब तक इस पर लोगों की राय नही आ जाती तब तक कुछ कहना ठीक नहीं.
उन्होंने आगे कहा- अभी कैबिनेट में कुल मिलाकर 14 लोग ही है और जब उन लोगों की रिपोर्ट आ जायेगी तो उसके आधार पर विस्तार होगा. कैबिनेट में इस पर कोई चर्चा नहीं होती है और कल के बातचीत में भी इस विषय पर कोई चर्चा नही हुई. सहज और सामान्य बात जो किया जा रहा है बिहार के बारे में जो हम काम कर रहे हैं और जो हमलोग का लक्ष्य है इस सब चीजों पर बातचीत हो रही है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का दावा- बिहार में गिरेगी NDA सरकार, महागठबंधन मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार