बिहार: आज 12.30 बजे होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, यहां जानिए कंफर्म मंत्रियों की पूरी लिस्ट
नीतीश कैबिनेट का विस्तार: बिहार में19 फरवरी से विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार आज होगा. नीतीश के फिर से सत्ता संभालने के करीब ढाई महीने बाद कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है.
पटना: पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद की गद्दी संभालने वाले नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार आज होगा. बड़ी बात यह है कि सत्ता में करीब ढाई महीने की लंबी खींचतान के बाद कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. एबीपी न्यूज़ के सूत्रों ने कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम कंफर्म कर दिए हैं. जानिए बीजेपी और जेडीयू से कौन-कौन मंत्री बन सकते हैं.
बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी तय
नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनेंगे. बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है. सैयद शाहनवाज हुसैन वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह दो बार के लोकसभा सांसद, केंद्र सरकार में फूड प्रोसेसिंग, नागरिक उड्डयन, टेक्सटाइल्स और युवा मामलों के मंत्री भी रहे. शाहनवाज सुबह फ्लाइट से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे और दोपहर में शपथ लेंगे.
बीजेपी से बनने वाले मंत्रियों के नाम
- शाहनवाज हुसैन
- सम्राट चौधरी
- सुभाष सिंह
- आलोक रंजन
- प्रमोद कुमार
- जनकराम
- नारायण प्रसाद
- नितिन नवीन
- नीरज सिंह बबलू
जेडीयू से बनने वाले मंत्रियों के नाम
- श्रवण कुमार
- लेसी सिंह
- संजय झा
- जमा खान
- सुमित कुमार सिंह
- जयंत राज
- सुनील कुमार
- मदन सहनी
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में हलचल शुरू है. नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में युवा चेहरों पर जोर दिया गया है. 19 फरवरी से बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके पहले नीतीश सरकार पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है. नीतीश कुमार ने 13 मंत्रियों के साथ 16 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तभी से उनके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलेबाजी चल रही थी जो फिलहाल शांत होती दिख रही है.
यह भी पढ़ें-
शिवसेना का अमित शाह पर कड़ा प्रहार, सामना में लिखा- ‘आपसे कोकण के भूत भी नहीं डरते’
उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन की सुरंग में जिंदगी की आखिरी आस, 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी