Patna News: लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के मोकाम और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी का चुनाव प्रचार करने जाने वाले हैं. उनके इस कदम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि यह सब लोग जान रहे हैं. वह ठीक ही कर रहा है. नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करवाया गया था, यह सब जानते हैं किसने खड़ा करवाया था. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो एक नवंबर को मोकामा और गोपालगंज में चुनाव प्रचार करेंगे.


चिराग पासवान पर क्या बोले नीतीश कुमार


नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ हमने सम्मान दिया बल्कि शुरुआती दिन से ही हमने उनका समर्थन किया था. चिराग पासवान अभी बच्चा है. रामविलास पासवान ने दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किया था, जब रहते थे तो हम जाते रहते थे, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. वह नहीं रहे यह दुखद है, अब लड़का बच्चा जो भी बोल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राय से वो राजद से अलग हुए थे, 2017 में गलती हो गई थी, अब हम लोग फिर एनडीए छोड़ कर वापस अपने जगह पर आ गए हैं.


बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहां बीजेपी के समर्थन में चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए उतर गए हैं. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चिराग पासवान पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा पता नहीं बीजेपी कहां-कहां से चुनाव प्रचार करने के लिए ला रही है. जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्यों से भी लोगों को बुलाकर उपचुनाव में प्रचार करवा रही है. 


कहां-कहां चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी यादव


बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी को अखबारों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन दोनों ही सीटों पर जीत सुनिश्चित करने जा रही है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार प्रचार करने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें चोट लगी है. आज मुख्यमंत्री जी वीडियो के माध्यम से गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए संदेश भेजेंगे. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रचार के लिए नहीं जाने पर भी बीजेपी में डर का माहौल है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक नवंबर को वो और जदयू नेता ललन सिंह मोकामा और गोपालगंज चुनाव प्रचार करने जाएंगे.


बिहार की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. गोपालगंज और मोकामा में एक नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. दोनों जगह मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. वहां तीन नवंबर को मतदान होना है. मतगणना 6 नवंबर को होगी. 


ये भी पढ़ें


Bihar Politics:लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा- बिहार के भविष्य के लिए बीजेपी के साथ आया हूं, नीतीश कुमार पर कही यह बात