पटना : बिहार से जुड़ी बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4.45 पर राज भवन जाएंगे और राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा भी करेंगे.दिन में एनडीए की बैठक के बाद नीतीश मंत्रिमंडल के आखिरी कैबिनेट शाम चार बजे होने की आधिकारिक सूचना के बाद यह कबर आ रही है कि शाम 4.45 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज भवन राज्यपाल से मुलाकात करेंगें और साथ हीं अपना इस्तीफा सौपेंगें साथ हीं खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नई सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे.
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 243 सदस्यीय सदन में 125 सीटों पर जीत के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. अब प्रदेश में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है इसी बीत आज एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक भी हुई जिसमें सभी चारों दलों भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एवं विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुख्यमंत्री आवास पर एकत्रित हुए थे. खबर है कि इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई और उसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कैबिनेट की अंतिम मिटिंग आहूत हुई और उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री के राजभवन की खबर ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है और स्पष्ट हो गया है कि सरकार बनाने की तैयारी अब शुरु हो गई है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शाम राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
रजनी शर्मा
Updated at:
13 Nov 2020 04:06 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4.45 पर राज भवन जाएंगे और राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे. राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा भी करेंगे
File Photo
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -