पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के 70वें जन्मदिन को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विकास दिवस के रूप मना रहे हैं. जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करेंगे और उनके द्वारा किए गए विकास कार्य की चर्चा करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 70 पोंड का केक भी काटेगा.


इधर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ."






तेजस्वी के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीएम नीतीश को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, " आधुनिक बिहार के शिल्पकार,बिहारियों के मान-सम्मान,सबके चहेते माननीय मुख्यमंत्री. नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपकी मुस्कान बरक़रार रहें यही कामना है.






वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 70 वें वर्षगाँठ की अप्रतिम बधाई व शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके दीर्घायु होने की कामना करता हूं, आपके सफलतम नेतृत्व में प्रदेश विकास के नित नए आयाम स्थापित करे. बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना ही हमसबों का एकमात्र संकल्प है."






बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम नीतीश पटना स्थित आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन लेंगे. जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीन लेकर कोरोना से बचाव के साथ ही सीएम नीतीश पूरे आवाम और उन सभी को एक संदेश देंगे कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और इसे लेने से किसी प्रकार की समस्या नहीं है.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के मंत्री का महंगाई पर अटपटा बयान, कहा- कमाई बढ़ेगी, तो महंगाई भी बढ़ेगी

LJP की बैठक के दौरान भावुक हुए चिराग पासवान, दिवंगत पिता को लेकर दिया बड़ा बयान