बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर CM नीतीश कुमार ने व्यक्त की संवेदना
पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के हलचल के बीच एक दुखद खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह का निधन हो गया है. वो 89 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आज आखिरी सांस ली. उनके निधन पर सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सतीश प्रसाद सिंह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. बिहार की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है, उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है मुख्यमंत्री ने उनके दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की.
सतीश प्रसाद सिंह 1968 में बिहार के छठे मुख्यमंत्री बने थे, हालांकि महज 5 दिन ही वो मुख्यमंत्री के पद पर रहे. पिछले महीने 27 अक्टूबर को उनकी पत्नी ज्ञानकला देवी का भी निधन हो गया था.