मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा में योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निरीक्षण के दौरान कार्यों में अच्छी प्रगति की तारीफ की. अधिकारियों को जनहित की योजनाओं को गुणवतापूर्ण ढ़ंग से समयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया
![मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा में योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश Bihar Chief Secretary Amrit Lal Meena IAS Inspected Traffic Management and Schemes With Patna DM in Bihta मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा में योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/a8d2831719f50ea5f225925d96a1bf031732294604729957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Chief Secretary Inspected Schemes: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार (21 नवंबर) को बिहटा में ट्रैफिक मैनेजमेंट और योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौजूद रहे. बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली बस अड्डा के लिए भू-अर्जन सहित विकास की विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया.
बिहार के मुख्य सचिव ने कार्यों में अच्छी प्रगति को लेकर तारीफ भी की. मुख्य सचिव की ओर से अधिकारियों को जनहित की योजनाओं को गुणवतापूर्ण ढ़ंग से समयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा, ''जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पटना जिला में विकासात्मक, लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था मेंटेनेंस बेहतर स्थिति में है. जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उसका समय से समाधान किया जा रहा है.
ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए लगातार प्रयास- अमृत लाल मीणा
अमृत लाल मीणा ने आगे कहा, ''सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लेकर जनहित के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप जनहित को प्राथमिकता देते हुए सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है. यातायात प्रबंधन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. गांवों एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए कई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है.''
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ''दानापुर अनुमंडल के अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसी कई परियोजनाएं चल रही हैं. जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहटा सैन्य एयर पोर्ट पर सिविल इन्क्लेव निर्माण, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर निर्माण, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैण्ड निर्माण, उसरी-छितनावॉ पथ निर्माण परियोजना, हाथीखाना मोड़-चांदमारी पथ चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना सहित क्षेत्र विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
योजनाओं के कार्य में अच्छी प्रगति- अमृत लाल मीणा
मुख्य सचिव ने ये भी कहा कि इन योजनाओं में प्रगति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. इसमें देखा गया कि योजनाओं में अच्छी प्रगति है. इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा. जो भी समस्याएं आ रही हैं उसे जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा समय से हल किया जा रहा है. इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी.
मुख्य सचिव सबसे पहले सुबह 10.00 बजे बिहटा चौक पहुंचे. वहां उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट और योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की. डीएम और एसएसपी द्वारा मुख्य सचिव के संज्ञान में सभी तथ्यों को लाया गया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन द्वारा जन-सुविधाओं पर नियमित ध्यान दिया जा रहा है. बिहटा चौक पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. बिहटा से परेब तक जो टू-लेन रोड है उसको फोर-लेन करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया है.
इसके बाद मुख्य सचिव ने बिहटा हवाई अड्डा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. साथ ही सिविल इन्क्लेव के निर्माण-रनवे के विस्तारीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा, ''बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार के निदेश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट किया जाना है. इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की जरूरत है. इस कार्य हेतु 190.50 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है.
इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य, कन्हौली बस टर्मिनल के भू-अर्जन कार्यों और शिवाला आरओबी निर्माण कार्यों में प्रगति की मॉनिटरिंग करने के लिए स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बिहटा से लेकर दानापुर तक का जो एलिवेटेड रोड बन रहा है वह कंट्री का वन ऑफ द लांगेस्ट एलीवेटेड रोड है. उस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है. दो साल में परियोजना को पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें:
Bihar School Timing: बिहार सरकार ने किया स्कूल टाइमिंग में बदलाव, तो शिक्षकों ने जताई खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)