Bihar News: ...तो जल्द ही बन जाएगा बिहटा हवाई अड्डा! मुख्य सचिव ने कहा- जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं
Amrit Lal Meena: बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा कई बड़े निर्देश दिए, साथ ही कहा जमीन अधिग्रहण संबंधित कोई समस्या नहीं है.
Chief Secretary Amrit Lal Meena: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena) गुरुवार को बिहटा में बन रहे हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव का निरीक्षण करने पहुंचे. हालांकि निर्माण कार्य में जमीन अधिग्रहण संबंधित कुछ समस्या भी उत्पन्न हुई है, लेकिन मुख्य सचिव ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
मुख्य सचिव ने हवाई अड्डा के आस-पास में यातायात प्रबंधन, बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर,शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली बस अड्डा के लिए भू-अर्जन सहित विकास की विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कार्यों में अच्छी प्रगति हो रही है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनहित की योजनाओं को गुणवतापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
इस मौके पर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौजूद रहे. बताते चलें कि किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैंड करने के लिए बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है. इसमें फ्लाइट रनवे के लिए भूमि को लेकर अभी और जमीन की जरूरत होने वाली है. इसको लेकर पटना डीएम में एक सप्ताह पूर्व सभी अधिकारियों के साथ बैठक की थी और एक समिति बनाई थी, जिसमें समिति को डीएम ने 190.50 एकड़ जमीन का उपलब्ध कराने के लिए दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था.
यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
बता दें कि बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण से यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट किया जाना है. इसके लिए 400 मीटर लंबी और 1,500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है. इसके लिए 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है. इसके लिए समिति ने सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित किया गया है. अब इस कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव खुद स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का नवादा में शिलान्यास, देखें भूमि पूजन की तस्वीरें