(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार के मुख्य सचिव अरुण सिंह का कोरोना से निधन, कई दिनों से थे बीमार
बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में कोविड- 19 से मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मौत का सिलसिला भी जारी है. शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का भी कोरोना से निधन हो गया. 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसी साल सौंपी गई थी जिम्मेदारी
बता दें कि उन्हें इसी साल बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया था. फरवरी माह में बिहार में आठ सीनियर आइएएस अफसरों का तबादला किया गया था. तबादले के बाद 1985 बैच के आईएएस अरुण कुमार सिंह को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया था. इससे पहले वे विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दरअसल, तत्कालीन मुख्य सचिव दीपक कुमार की कार्यावधि 28 फरवरी को खत्म हो रही थी.
ऐसे में अरुण कुमार सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अतिरिक्त सीएम नीतीश के करीबी मानें जाने वाले अधिकारी अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अरुण कुमार सिंह की जगह विकास आयुक्त का पद दिया गया था.
बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार सिंह जी की कोरोना संक्रमण के कारण हुई असामयिक मौत पर मर्माहत हूँ। कुछ कहने को शब्द नहीं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2021
बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण हुई असामयिक मौत पर मर्माहत हूं. कुछ कहने को शब्द नहीं. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे."
यह भी पढ़ें -
पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत
बिहार: कोरोना मरीज की लाश को दाह-संस्कार के लिए ठेले पर लाद कर ले गए परिजन, नहीं मिला वाहन