मुजफ्फरपुर: बिहार में मौजूदा समय में चार जिले बाढ़ प्रभावित हैं. वहीं, अन्य जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. संभावित बाढ़ को लेकर राज्य सरकार एलर्ट मोड पर है. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही बड़े हादसे को न्योता दे रही है. सूबे के मुजफ्फरपुर में बच्चे इन दिनों बाढ़ के पानी में स्टंट कर रहे हैं. हादसे के खतरे से अंजान बच्चे पुल पर चढ़ कर उफान मार रही बूढ़ी गंडक में छलांग लगाकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. 


प्रशासन का इसऔर नहीं है ध्यान


बच्चे अखाड़ा घाट पुल पर चढ़ कर नदी में छलांग लगाते हैं, उफनती नदी में तैरते हैं, फिर किनारे पर आकर दोबारा छलांग लगाते हैं. पूरे दिन ये सिलसिला चलता रहता है. रास्ते से गुजरने वाले लोग रुककर बच्चों का करतब देखते हैं और फिर अपने रास्ते चल देते हैं. सिकंदर पुर ओपी से चंद कदमों की दूरी पर बच्चे जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. 


कार्रवाई का दिया आश्वासन


इस संबंध में जब जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की हरकत गलत है. प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा. हालांकि, कार्रवाई कब होगी ये बड़ा सवाल है क्योंकि मामला मीडिया में आने तक प्रशासन का इस ओर ध्यान भी नहीं था. ऐसे में देखना है कि कब तक प्रशासन बच्चों के खेल पर रोक लगाती है.


यह भी पढ़ें -


अजब-गजबः बिहार में एक युवक ने कर ली किन्नर से शादी, एक साल पहले नाच प्रोग्राम में हुआ था प्यार


Bihar LJP Conflict: चिराग बोले- बीजेपी तय करे ‘मैं या फिर नीतीश कुमार’, तेजस्वी को बताया छोटा भाई