पटना: बिहार में चुनावी फिजा के बीच आरजेडी के राजकुमार तेजस्वी यादव का आज है जन्मदिन वाला दिन, और ऐसे में उनके चाहने वालों का बधाई का तांता लगा रहा कहीं पार्टी समर्थक पटना में उनके घर के बाहर पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं तो कहीं समूह में बर्थडे वाला गाना गा कर बधाई दे रहे हैं. पार्टी के कुछ समर्थकों ने तो तेजस्वी को कृष्ण अवतार बताते हुए उनके पोस्टर लगाए हैं. इसी बीच ट्वीटर पर भी तेजस्वी को बधाई देने वाले लोगों का भी तांता रहा. बधाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से लेकर राहुल गांधी, राज बब्बर, अखिलेश यादव, और अरविंद केजरीवाल सरीखे दिग्गज नेता शामिल रहे लेकिन सबसे चर्चित बधाई दी एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने.
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखी ये बातें
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी लिखा "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ईश्वर से प्रार्थना है आप दीर्घायु हो और अपने जीवन को सफल बनाने में कामयाब रहे आज आपका जन्मदिन है भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से आपका दिन शुभ हो".
चिराग के ट्वीट का जवाव देते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा धन्यवाद भाई. अब चिराग पासवान के बधाई देने और तेजस्वी यादव के द्वारा भाई कहकर चिराग को संबोधित करने के बाद राजनीतिक हलको में इसके अलग अलग मायने निकाले जाने लगे हैं. राजनीतिक विश्लेषक तो यहां तक कहने लगे हैं कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की तरह कहीं मौसम वैज्ञानिक तो नही हैं जो की आबो हवा देख पहलू बदल लेते थें.वहीं दूसरी तरफ चर्चा का इस बात की भी है कि कहीं तेजस्वी से चिराग के ये रिश्ते राजनीतिक फासलों को कम करने की एक पहल तो नही है.