बिहार: BJP मंत्री जीवेश मिश्रा के लिए चिराग NDA का हिस्सा, कहा- 'उनकी बगावत मेरे लिए नहीं रखती मायने'
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा ने चिराग को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि चिराग की बगावत उनके लिए कोई मायने नहीं रखती. चिराग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. वो एनडीए का अंग हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से भले ही एनडीए से बगावत कर दी हो लेकिन भाजपा विधायक और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के लिए चिराग आज एनडीए का हिस्सा हैं. हाल ही बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा ने चिराग को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि चिराग की बगावत उनके लिए कोई मायने नहीं रखती.
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. वो एनडीए का अंग हैं. चिराग के नीतीश कुमार से बगावत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग ने बगावत की थी. लेकिन अब बगावत के सुर धीमे भी पड़े हैं और बगावत के बाद अगर कोई गले मिलने आता है तो उसे हटाना हमारा लक्ष्य नहीं है.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और एनडीए से अलग चुनाव लड़ा था. चिराग के अलग चुनाव लड़ने की वजह से नीतीश कुमार की जेडीयू को बड़ा नुकसान हुआ और पार्टी 43 सीट पर ही सिमट गई. ऐसे में बीजेपी मंत्री के इस बयान का जेडीयू नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: संदिग्ध अवस्था में JDU विधायक के बेटे की मौत, कार सर्विसिंग कराने गया था पूर्णिया बिहार: दरभंगा में ओवरलोडेड ट्रक की वजह से ध्वस्त हुआ पुल, मलबे के साथ नीचे गिरा वाहन