हाजीपुर: बिहार के छपरा में हुए लिंचिंग मामले को लेकर राजनीतिक प्रक्रिया जोरों पर हैं. रविवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. चिराग ने कहा कि मोब लिंचिंग की घटना बेहद शर्मनाक है. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. अपराधियों के अंदर कोई डर नहीं है. लाठी-डंडे, लात-घूसे से लोगों को मारा पीटा जा रहा है. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं. नीतीश कुमार जी बताएं बिहार में हो रही हत्याओं को रोकने के लिए कोई समाधान है क्या?
बिहार में बढ़ रहा अपराध
चिराग राघोपुर में स्वर्गीय बृजनाथी सिंह की मूर्ति आवरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहां उनसे छपरा में लिंचिंग में एक व्यक्ति की मौत को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोलते हुए चिराग पासवान कहा कि इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. जिस तरीके से सामाजिक और अपराधिक छवि के लोगों ने पीट-पीटकर मारने का काम किया है, यह अपने आप में दर्शाता है कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. बिहार में अपराधियों में आज की तारीख में कोई डर नाम की चीज नहीं है.
चिराग का हमला
इतना ही नहीं चिराग पासवान ने बिहार में हाल के दिनों में हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरा में जिस तरीके से महिला की गला रेतकर हत्या की गई वो भी कोई मामूली घटना नहीं थी. मधुबनी में जो घटना हुई है वह भी छोटी घटना नहीं है. छपरा में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है यह कोई सामान्य घटना नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री की यात्रा पर भी चिराग पासवान ने निशाना साधा.
छपरा में हुई थी लिंचिंग की घटना
छपरा में तीन लोगों को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. बताया गया कि सभी एक मुखिया के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की है. पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई चल रही है, लेकिन मॉब लिंचिंग की घटना में मौत के बाद बिहार में सियासत गर्म होने लगी है.
यह भी पढ़ें- Chhapra Lynching: छपरा में पिटाई से युवक की मौत के बाद धारा 144 लागू, भारी संख्या में पुलिस तैनात, लोगों ने की आगजनी