संकट के दौर से गुजर रही LJP को मजबूत करने में जुटे चिराग पासवान, उठाया ये बड़ा कदम
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लोक जनशक्ति पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर अन्य दलों का दामन थाम चुके हैं.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से संकट के दौर से गुजर रही लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को फिर से मजबूत करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कवायद तेज कर दी है. पार्टी ने गुरुवार को बिहार में जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की है. इस सूची में नए लोगों के साथ ही पुराने लोगों को भी जगह दी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने सूची जारी करते हुए पटना जिले में दो- पटना पूर्वी की जिम्मेदारी राकेश कुमार सिंह और पटना पश्चिमी की जिम्मेदारी चंदन यादव को दी है. अध्यक्ष के द्वारा जारी सूची में 36 जिलाध्यक्षों के नाम शामिल हैं.
प्रिंस राज ने कहा कि दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया सहित कुल 35 जिलों में एक-एक जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पश्चिम चंपारण में बेतिया के अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा को बनाया गया है, जबकि बगहा की जिम्मेदारी दीपक मालाकार को सौंपी गई है. प्रिंस राज ने कहा कि बाकी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
एलजेपी के इकलौते विधायक ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर अन्य दलों का दामन थाम चुके हैं. पार्टी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने भी दो दिन पहले जेडीयू की सदस्यता ले ली है.
यह भी पढ़ें-
राकेश टिकैत ने बिहार के किसानों से की किसान आंदोलन शुरू करने की अपील, कही ये बात
बिहार: बाहर से आने वाले सभी की होगी कोरोना जांच, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी किया जाएगा आइसोलेट