पूर्णिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री (Bhola Paswan Shastri) के 108वीं जयंती के पर मंगलवार को जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) प्रदेश के पूर्णिया जिला के बैरगाछी स्थित उनके आवास पहुंचे थे. उन्होंने उनके घर पर ही भोजन किया और रात का विश्राम भी. इधर, चिराग पासवान को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबने एलजेपी नेता का भव्य स्वागत किया. 


पूर्व मुख्यमंत्री से थे घनिष्ठ रिश्ते


इधर, प्रेस को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कि दिवंगत भोला पासवान शास्त्री और उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के रिश्ते काफी घनिष्ठ थे. उन लोगों की विचारधारा दलित समुदाय के उत्थान की ओर थी. ऐसे मे उनके घर आकर उनके चूल्हे का भोजन कर और उनके ही घर पर रात गुजार कर उस अनुभूति को प्राप्त करना मकसद जो उनके पिता ने प्राप्त की थी. 


घर की महिलाओं ने बनाया खाना 


बता दें कि पूर्णिया के उक्त घर से भोला बाबू के राजनीति की शुरुआत हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि चिराग जो नए सिरे से राजनीति शुरू कर रहे हैं, वो यहां से उन अनुभूति को प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे. जानकारी अनुसार, चिराग के आने को लेकर  घर की महिलाएं दिन से ही भोजन की तैयारी में जुटी रही. घर की महिलाओं ने आलू का भुजिया, परवल की सब्ज़ी, साग और मछली का इंतज़ाम किया था. 


भोला पस्वान की पौत्र बहु ने बताया कि चिराग के आने की खबर उन लोगों कुछ दिन पहले मिली थी. इसलिए उन्होंने ये सारी तैयारी की. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ये खाना चिराग पासवान को पसंद आएगा. वहीं, घर के आंगन में ही चिराग ने खाना खाया और इसी घर पर रात का विश्राम भी किया. 


तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे भोला बाबू


गौरतलब है कि भोला पासवान शास्त्री बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं. अपने मुख्यमन्त्री काल में भी वो ऐसे ही साधारण रहे, जिसका उदाहरण आज भी उनके टूटे घर से देखने को मिलता है.



यह भी पढ़ें -


Video Viral: पंचायत चुनाव के लिए गांवों में बनाया जा रहा ‘माहौल’, बक्सर में हुआ बार-बालाओं का डांस, FIR दर्ज


Bihar Politics: 5 करोड़ के मामले में चिराग पासवान ने दिया तेजस्वी का साथ, ‘किसी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होता’