Bihar Bumper Jobs: बिहार सिविल कोर्ट में निकले 7 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें अप्लाई
Bihar Civil Court Bharti 2022: बिहार सिविल कोर्ट में निकले ग्रुप सी के सात हजार से अधिक पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई. देखें डिटेल्स.
Bihar Civil Court Recruitment 2022 Registration Begins: बिहार सिविल कोर्ट (Bihar Civil Court) में कुछ दिनों पहले बंपर नौकरियों का विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. ये भर्तियां ग्रुप सी/क्लास थ्री पदों की हैं जो सबऑर्डिनेट कोर्ट्स ऑफ बिहार के लिए निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Bihar Civil Court Recruitment 2022) पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (Bihar Civil Court Bharti) पर आवेदन की प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ध्यान रहे इन वैकेंसीज के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
ये है आवेदन की लास्ट डेट -
बिहार सिविल कोर्ट के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Bihar Civil Court Jobs) के माध्यम से कुल 7692 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - districts.ecourts.gov.in/patna एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अलग-अलग आवेदन करें.
वैकेंसी विवरण –
- कुल पद – 7692
- क्लर्क – 3325 पद
- स्टेनोग्राफर – 1562 पद
- कोर्ट रीडर – 1132 पद
- प्यून – 1673 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन –
ये भी जान लें कि इन पदों पर चयन प्री परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को अंतिम राउंड तक पहुंचने के लिए सभी चरण पार करने होंगे. डिटेल्स जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
सैलरी और आवेदन शुल्क कितना है –
अगर आपका इन पदों पर सेलेक्शन हो जाता है तो पद के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 800 रुपए शुल्क देना होगा. रिजर्व कैटेगरी को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी. यहां से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI