औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में खाद को लेकर हहाकार मचा हुआ है. प्रतिदिन किसी न किसी प्रखंड से दुकानदारों के साथ किसानों की झड़प और हंगामे की खबर आ रही है. लेकिन किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी तक न तो जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई की गई और न तो सरकार ने इसके प्रति अपनी गंभीरता दिखाई है. इसी क्रम में मंगलवार को खाद को लेकर रफीगंज के डाक बंगला के समीप स्थित उर्वरक दुकान पर जमकर हंगामा हुआ. खाद लेने के क्रम में किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए.


कई दिनों से परेशान हैं किसान


घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घायल पुलिसकर्मियों में एसआई कामेश्वर साह, एएसआई अजय कुमार सिंह, सशस्त्र बल सुशील कुमार, जलालुद्दीन,अखिलेश कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान अपनी धान की फसल को बचाने के लिए पिछले कई दिनों से परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि सोमवार को पंक्ति में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाया. जबकि दबंग किस्म और राजनीतिक पैरवी पर कई लोगों को खाद आवंटित कर दिया गया. वहीं, जरूरतमंद किसानों को बैरंग लौटना पड़ा.


खाद नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित हो गए लोग


किसानों की मानें तो उर्वरक विक्रेता द्वारा मंगलवार को खाद मिलने की बात कह कर बुलाया गया था. लेकिन आज भी स्थिति वही रही. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई थी. लेकिन इसी बीच कुछ लोग खाद नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित हो गए. लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस समझाने के लिए पहुंची ही थी कि लोगों ने ज्यादा उग्र होकर सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान किसानों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया.


अचानक हुए पथराव से पुलिस सम्भल नहीं पाई और उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए रफीगंज पुलिस इंस्पेक्टर एम.के चौधरी, रफीगंज थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, कासमा थाना एएसआई अजीत कुमार सिंह, पौथू थाना प्रभारी धनंजय कुमार, बंदेया थाना प्रभारी रामायण प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते हुए सभी उपद्रवी भागने लगे और पुलिस वाहनों पर प्रहार करने लगे.


रोड़ेबाजी कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्त


इधर, पुलिस को हंगामे को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. असामाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी कर पुलिस वाहन के साथ-साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस क्रम में कई लोगों को चोटें आई और एक व्यक्ति कुएं में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. मामले को बढ़ते देख रफीगंज बीडीओ, सीओ ने मौके पर पहुंचकर किसानों के साथ बैठक किया. इस बैठक में शामिल हुए जेडीयू नेता सुनील वर्मा का कहना कि सभी लोगों को एक समान खाद मिलना चाहिए.


वहीं, समाजसेवी रविंद्र सिंह का कहना था कि 10 दिन पूर्व खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया था और हंगामा भी हुआ था. लेकिन शिकायत करने के बाद भी उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अचूकी गांव के रामेश्वर यादव, टकरा गांव के सत्येंद्र पासवान, अमीन खान खैरा गांव के इम्तियाज खान ने उपस्थित पदाधिकारियों के बीच बताया कि गोदाम प्रबंधक द्वारा दोहरी नीति के तहत खाद का वितरण किया जा रहा है. इसको लेकर आक्रोशितों ने खाद दुकान का लाइसेंस रद्द होने का मांग की.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: सत्ता पक्ष के निशाने पर RJD का प्रशिक्षण शिविर, पूछा- किस चीज की ट्रेनिंग दे रहे आरजेडी वाले


Bihar News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी पहल, अररिया समेत इन जिलों में खुलेगा ब्लड बैंक, मरीजों को नहीं होगी दिक्कत