रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा में शुक्रवार को पुलिस और वनवासियों के बीच झड़प हो गई. बताया जाता है कि वन विभाग की टीम शुक्रवार को कैमूर पहाड़ी के तलहटी में वन विभाग की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को हटाने गई हुई थी. इस बात से वनवासी नाराज हो गए और फॉरेस्ट पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडों से चले, जिसमें दो महिला घायल हो गईं. सूचना है कि मारपीट के दौरान एक झोपड़ी में भी आग लग गई, जिससे मौके पर अफरतफररी मच गई. 


वनवासियों ने कही ये बात


वनवासियों ने कहना है कि वे लोग वनवासी हैं और सदियों से जंगल में ही रह रहे हैं. लेकिन अब वन विभाग अब उन्हें बेदखल कर रहा है. बता दें कि वन विभाग के अधिकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान कई जेसीबी मशीन भी लगाए गए थे, जिसको लेकर वनवासी और पुलिस आमने-सामने हो गए. महिलाएं भी जमकर लाठी भंजती नजर आई.


वन विभाग के डीएफओ ने कही ये बात


इस संबंध में डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि ग्रामीणों से बात की जा रही है. फिलहाल मामला शांत हो गया है. काम जारी है. उन्होंने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 एकड़ वन क्षेत्र की भूमि पर वनवासियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने गई वन विभाग की टीम पर हमला किया गया. महिला ने खुद से अपने सिर को फोड़ लिया है. वहीं, घर का सारा सामान निकाल कर झोपड़ी में आग लगाई गई है. 


डीएफओ ने बताया कि मामले में हमला करने वाले वनवासियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इधर, वनवासियों ने भी वन विभाग पर बलपूर्वक उनके घरों को तोड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें -


Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड


नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त