Bihar Class 10 Result 2021 Date: इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री कल इतने बजे जारी करेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने मैट्रिक का रिज्लट जारी करने को लेकर बताया था कि तैयारी अंतिम चरण में है, रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. ऐसे में आज तिथि की घोषणा कर दी.
![Bihar Class 10 Result 2021 Date: इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री कल इतने बजे जारी करेंगे रिजल्ट Bihar Class 10 Metric 2021 results date announcement confirmed Bihar Board 10th Result 5 April 2021 3:30 PM check details ann Bihar Class 10 Result 2021 Date: इंतजार खत्म, शिक्षा मंत्री कल इतने बजे जारी करेंगे रिजल्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/05034926/Bihar-board-inter-result.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के रिजल्ट के बाद सभी को बीएसईबी के मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार था. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा कल पांच अप्रैल को शाम 03:30 बजे जारी किया जाएगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
16 गुणा तेज सॉफ्टवेयर का किया गया इस्तेमाल
गौरतलब है कि बीते दिनों बोर्ड के अध्यक्ष ने मैट्रिक का रिज्लट जारी करने को लेकर बताया था कि “तैयारी अंतिम चरण में है, रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. हमारी त्वरित मूल्यांकन प्रक्रिया, कंप्यूटराइज परिणाम तैयार करने के लिए आवश्यक समय को कम करता है. हमारी आईटी टीम ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो पहले इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर से 16 गुणा तेज है. इसके अलावा, ओएमआर शीट का मूल्यांकन डिजिटल रूप से किया जाता है."
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 4, 2021
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें. इसके लिए उन्हें रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बोर्ड के नियमों के अनुसार स्टूडेंट्स को पास होने के लिए उन्हें हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
यह भी पढ़ें -
क्या बिहार में फिर शुरु हो गया जातीय नरसंहार ? बिहार: नौकरी दिलाने का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग को बुलाया मॉल, फिर किया ये कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)