बिहार में किडनैप हुआ 10वीं का छात्र, 10 लाख रुपये मांगी गई फिरौती
अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस गोपालगंज और आसपास के सिवान जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
पटना: बिहार के गोपालगंज जिले के कक्षा 10 के एक छात्र का सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित के दादा बटेश्वर सिंह एक प्रमुख होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और उनके पिता मनोज कुमार जिले के एक व्यवसायी हैं.
मीरगंज थाना के अंतर्गत मानिकपुर गांव में यह घटना घटी, जहां पीड़ित अंकित कुमार सुबह करीब 6.30 बजे कोचिंग सेंटर जा रहा था. अपहरणकर्ता ने छात्र के पिता को फिरौती की रकम मांगने के लिए फोन किया, जब उसके पिता को अगवा होने का पता चला. फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की गई.
अपहरणकर्ताओं ने दोबारा संपर्क नहीं किया
गोपालगंज के हथुआ अंचल के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा, "हमें पीड़ित के पिता ने घटना के बारे में बताया. जांच के दौरान, हमें मानिकपुर गांव के पास एनएच 531 पर छात्र की स्कूटी मिली."
कुमार ने कहा, "उस फोन कॉल के बाद, अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से दोबारा संपर्क नहीं किया. हम गोपालगंज और आसपास के सिवान जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें-
बिहार: कृषि मंत्री ने भक्त चरण दास पर साधा निशाना, पूछा- वो कोई ऋषि मुनि हैं क्या? बजट सत्र से पहले हो जाएगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार ! इनका मंत्री बनना लगभग तय