बिहार: कटिहार में लिपिक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में घटना की आशंका
मृतक शशि भूषण तिवारी के बेटे रवि तिवारी ने बताया कि दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
कटिहार: बिहार के कटिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सिरसा चौक की है, जहां पुलिस मुख्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने कटिहार न्यायालय के लिपिक शशि भूषण तिवारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी.
सुनियोजित ढंग से की हत्या
घटना के संबंध में मृतक शशि भूषण तिवारी के बेटे रवि तिवारी ने बताया कि दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. वहीं, इस मामले में कटिहार के पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि सुनियोजित ढंग से 10-20 की संख्या में आयेआए अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
एक आरोपित को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि होली के दिन मृतक का अपने चचेरे भाई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत भी बुलाई गई थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: बिना मास्क के सफर कर रहे थे BJP विधायक, जांच के दौरान पुलिस ने रोका तो देने लगे 'ज्ञान' Bihar Corona Update: इस साल एक दिन में आए रिकॉर्ड सबसे ज्यादा कोरोना मामले, रिकवरी रेट में भी गिरावट