Mukesh Sahani News: बिहार में एक तरफ जहां चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है तो दूसरी ओर इसके साथ ही 2025 (अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव) की भी तैयारी हो रही है. उपचुनाव के प्रचार के दौरान मंच से अगले साल के लिए भी अभी से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार (11 नवंबर) को एक बड़ा ऐलान कर दिया. बगल में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी बैठे थे.
प्रचार अभियान के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी प्रत्याशी विजयी हो रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि सही अर्थों में यह उपचुनाव टेस्ट मैच है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में एक नंबर की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे तो दूसरे नंबर की कुर्सी पिछड़ों की होगी.
आज सिर्फ मतलब की राजनीति हो रही: सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है. यह तय है कि हम गरीबों, पिछड़ों और दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज सिर्फ मतलब की राजनीति हो रही है. हम लोग आज भीम राव आंबेडकर के संविधान को मानने वाले लोग हैं. मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है. जोर देकर कहा कि इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस अधिकार को लेकर रहेंगे.
आगे मुकेश सहनी ने कहा कि आज अगर हमारी सरकार बनी तो तय है कि गरीबों और पिछड़ों के कल्याण का काम होगा. गरीबों को उसका अधिकार मिलेगा. आज देश और प्रदेश की स्थिति क्या है? पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. कोई देखने-सुनने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- Barauni News: इंजन और बोगी के बीच दबकर मरने वाले अमर की 11 दिसंबर को थी शादी, अब 'दोषी' का बयान आया