(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बिहार के विश्वकर्मा को मेरा प्रणाम', जनता दरबार में शख्स ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- आपका जन्म लेना...
Bihar CM Nitish Kumar Janta Darbar: जनता दरबार में जमीन की शिकायत लेकर शख्स पहुंचा था. उसने समस्या के साथ बिहार में और खासकर पटना में हो रहे की विकास की तारीफ की.
पटना: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार (Janta Darbar) कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को भी सोमवार से सुनना शुरू कर दिया है. बिहार के कई जिलों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या सुनाई. इस दौरान एक ऐसा भी शख्स आया जिसने नीतीश कुमार की जनता दरबार में खूब तारीफ की. उसने नीतीश कुमार को बिहार का विश्वकर्मा कह दिया.
जमीन के मामले की शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने कहा- "बिहार के विश्वकर्मा को मेरा प्रणाम". शख्स ने कहा कि उसका गांव श्रीरामनगर पड़ता है. उसके भाई लोग ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. जब भी पटना आते हैं तो बदला हुआ दिखाई देता है. अपनी समस्या के बारे में उसने सीएम नीतीश से कहा कि रोड पर उनकी दो बीघा जमीन है. वहां वे लोग फैक्ट्री लगाना चाहते हैं लेकिन रंगदार लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कोई नहीं सुनता है. उस रंगदार ने 10 किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है.
थाना भी नहीं सुनता है
पीड़ित शख्स ने आगे समस्या के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दयानंद सिंह है. उसने दारोगा को भी मार दिया है. उसी का गैंग है जो जमीन को कब्जा करता है. कहा कि यदि थाना के पास अपनी शिकायत लेकर जाते हैं और फोन करते हैं तो उसके बारे में थाना के तरफ से सारी जानकारी रंगदार को दे दी जाती है. इसी कारण हमलोग भी थाना में शिकायत नहीं कर पाते हैं. कहा कि बेटा लोग भी मना करता है कि 20 लाख या 30 लाख की जमीन होगी. मार देगा वो लोग. इस बात पर हमलोग डर जाते हैं.
इसके बाद सीएम ने पास मौजूद अधिकारी को आवाज लगाई और कहा कि इस तरह का कोई गलत काम कर रहा है इस पर ध्यान दीजिए. इसको आप बिल्कुल अच्छी तरह से देखें. वहीं इस दौरान शख्स ने और तारीफ की. कहा कि हमलोगों को राजनीति से कोई मतलब नहीं है. आपका जन्म लेना हम बिहारियों के लिए बहुत बड़ी बात है. आप रियल विश्वकर्मा हैं.
यह भी पढ़ें- Janta Darbar: 'हत्यारे BJP नेता के रिश्तेदार हैं, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई', नीतीश बोले- DGP को लगाओ