(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar CM Janta Darbar: अचानक गाना गाने लगा फरियादी, टोकते हुए नीतीश कुमार ने कहा- ये सब मत करिए
Janata Darbar: फरियादी ने बताया कि साल 1990 के नवंबर महीने में उसे स्वास्थ्य विभाग में बहाल किया गया था. लेकिन उससे काम नहीं लिया गया. 1995 में उसने दूसरी ट्रेनिंग ली. तब भी उससे काम नहीं लिया गया.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच सालों बाद फिर एक बार जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गंभीरता पूर्वक जनता की फरियाद सुनते हैं और उसका हर संभव समाधान करने की कोशिश करते हैं. इसी क्रम में सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में उन्होंने जनता की फरियाद सुनी. हालांकि, इस दौरान वे एक फरियादी की हरकतों को देखकर चौंक गए और उसे तुरंत टोकते हुए कहा कि ये सब मत करिए. परेशानी बताइए, समाधान होगा.
बातचीत के बीच गाना गाने पर टोका
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्या लेकर आया फरियादी पहले तो नीतीश कुमार से अंग्रेजी में ये कहने लगा कि वो उन्हें पसंद करता है, उनपर विश्वास करता है. फिर जब मुख्यमंत्री ने परेशानी उसे परेशानी बताने को कहा तो उसने अचानक बातचीत के बीच "दुनिया से मैं हारा" गाना गाना शुरू कर दिया. ये देखकर नीतीश कुमार चौंके और उन्होंने गाना गाना बंद कर फरियादी को उसकी परेशानी बताने को कहा.
बहाली नहीं होने को लेकर था परेशान
फरियादी ने बताया कि साल 1990 के नवंबर महीने में उसे स्वास्थ्य विभाग में बहाल किया गया था. लेकिन उससे काम नहीं लिया गया. 1995 में उसने दूसरी ट्रेनिंग ली. लेकिन तब भी उससे काम नहीं लिया गया. वो अब तक बेरोजगार बैठा हुआ है. ऐसे में उसकी बहाली कराई जाए. ये सुनकर नीतीश कुमार ने मामला स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए कहा कि विभाग ही मामलों को देखेगा आप अपनी परेशानी वहां बता दीजिए.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून
Bihar Politics: छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर पर पटना में पोती गई कालिख, जानें पूरा मामला