पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में कुल 708 किलोमीटर लंबी 120 बाइपास सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी ताकि यातायात सुगमता से चल सके. सुलभ संपर्कता’ योजना की समीक्षा बैठक में परियोजनाओं की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो वित्त वर्षों में बाइपासों का निर्माण किया जाना चाहिए.


कम से कम होना चाहिए भूमि अधिग्रहण 


सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सड़कों के निर्माण पर 4,154 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस बात का ध्यान रखने को कहा कि बाइपास सड़कों के निर्माण के लिए क्षेत्रों का चयन करते समय कम से कम भूमि अधिग्रहण होना चाहिए.


लोगों को जाम से मिलेगा निजात 


योजना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में सुलभ संपर्कता के लिए शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बाईपासों और फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर तेजी से काम करें. शहर के अंदर भी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए आकलन कर उस पर कार्य करें. उन्होंने कहा कि इससे यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगा.


तेजी से कराया जाए निर्माण कार्य 


मुख्यमंत्री ने कहा कि पथों का रखरखाव विभाग के माध्यम से ही हो. विभाग के इंजीनियरिंग विंग के लोग इस कार्य को बेहतर ढंग से करेंगे, जिससे सड़कों की गुणवत्ता बनी रहेगी. स्मूथ ट्रैफिक, लोगों की सुरक्षा और हित को ध्यान में रखते हुए रेलवेलाइनों पर आरओबी (रोड ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए.


यह भी पढ़ें - 


CM हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले की RJD ने की निंदा, BJP को बताया दंगाइयों की पार्टी

बालू लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करते पुलिस जवान का वीडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई