पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में एथनॉल के उत्पादन की काफी संभावना है. उन्होंने अधिकारियों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये गन्ना, मक्का और कृषि अवशेषों के उपयोग का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि गन्ने से एथनॉल के उत्पादन से राज्य में गन्ना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.


केंद्र को पहले भी भेजा था प्रस्ताव 


सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘राज्य में एथनॉल उत्पादन की काफी संभावना है. हमने इस संदर्भ में पहले कार्यकाल (2005 से 2010) के दौरान केंद्र को प्रस्ताव भेजा था. उस समय प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी है कि इस पर (एथनॉल उत्पादन) पर अब काम किया जा रहा है.’’


गन्ना को प्राथमिकता में रखते हुए करें काम 


उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं. सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम के क्षेत्र में काफी संभावना है. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ना को प्राथमिकता में रखते हुए काम करें. साथ ही मक्का से भी इथेनॉल के उत्पादन के लिए काम करें.


नये उद्योग लगाने वालों की सरकार करेगी मदद


उन्होंने कहा कि कृषि अवशेष से भी इथेनॉल उत्पादन के लिए आकलन कर उस पर काम करें. साथ ही युवाओं को उच्च प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए ताकि वे नया उद्योग अथवा व्यवसाय कर सकें. राज्य में नये उद्योग लगाने वालों को सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध करायेगी.


यह भी पढ़ें - 


CM हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले की RJD ने की निंदा, BJP को बताया दंगाइयों की पार्टी

बालू लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करते पुलिस जवान का वीडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई