पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव का न्योता स्वीकार किया है. वे आज शाम पटना स्थित राबड़ी आवास में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत करेंगे. बता दें कि पांच साल बाद आरजेडी की ओर से इस बार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सहित कई पार्टियों के नेता को न्योता भेजा गया है. 


तेज ने अमित शाह को दिया था न्योता


बता दें कि गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उक्त कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को शामिल होने का भी न्योता भेजा है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी.


तेज ने ट्वीट कर लिखा था- " रमजान के मुबारक मौके पर गृह मंत्री मित शाह का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है."  हालांकि, गृह मंत्री उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. 


तेजस्वी के नेतृत्व में हो रहा कार्यक्रम


बता दें कि तेजस्वी के नेतृत्व में पटना स्थित राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. शाम 6:17 बजे से दावत-ए-इफ्तार शुरू होगा. बिहार के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. तेजस्वी ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश की है कि वे दावत में शिरकत करें.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला


बक्सर की 'ठग कंपनी': विदेश भेजने के नाम पर युवकों को फंसाया, लाखों रुपये लिए और दुबई ले जाकर जंगल में छोड़ा