NEET Row: बिहार में पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, सीएम नीतीश कुमार बनाएंगे सख्त कानून
Nitish Kumar On NEET Row: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नीट पेपर लीक की घटना सामने आने पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नया कानून बनाने का आदेश दिया है.
Bihar NEET Row News: बिहार में नीट पेपर लीक (NEET Row) और सरकारी नौकरियों को लेकर आयोजित भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटनाओं में शामिल लोगों की अब शामत आने वाली है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नीट पेपर लीक मामला सामने आने के बाद बड़ा एलान किया है.
बिहार की राजधानी पटना में अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पेपर लीक के खिलाफ नया और सख्त कानून बनाने की उद्घोषणा की है. उनके इस एलान के बाद से पेपर लीक कराने वाले सकते में हैं. सीएम के इस रुख से साफ हो गया है कि वहां पर पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं है.
कानून लाने के पीछे ये है मकसद
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता व प्रश्न पत्र लिख ना हो, को लेकर एक सशक्त कानून बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी विधानसभा चुनाव के सत्र में लाया जाएगा.
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बिहार बीजेपी के नेता और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मसले पर कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस मामले में किसी को कोई रियायत नहीं दी जाएगी. वहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कानून बनाने का काम चल रहा है.
नीट एग्जाम 2024 में पेपर लीक मामले में इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट पटना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईओयू ने उन परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था जो पांच मई को संपन्न नीट एग्जाम में शामिल हुए थे. बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर देशभर में नाराजगी है.