पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के बयान पर कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देंगे. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब आ गया है. रविवार (23 अप्रैल) को नीतीश कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि ऐसा है तो मिट्टी में मिला दे मुझे फिर. नीतीश ने कहा कि बताइए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मेरे लिए किया जा रहा है.


नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब जो लोग बोलता है उसका कोई मतलब है क्या? हम कभी इस तरह की बात बोलते हैं? ऐसी बात कोई करता है तो समझ लीजिए कि बुद्धि नहीं है. जो मन करे बोले और जहां करना है कर दो, जो इच्छा है करो. सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के हमलोग कितने बड़े प्रशंसक रहे हैं. सीएम ने रविवार को वीर कुंवर सिंह के विजय उत्सव पर कहा कि हम लोगों ने बिहार में वीर कुंवर सिंह के लिए बहुत काम किया है.



'जब तय कर लेंगे सब चीज तब पूछिएगा'


वहीं सीएम ने ममता बनर्जी से होने वाली मुलाकात के सवाल पर कहा कि यह अभी मत पूछिए. जब हम कर लेंगे सब चीज तब हमसे पूछिएगा. नीतीश ने कहा कि हम तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. हम अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं. जब भी मिलने के लिए कहते हैं हमारी कोई अपनी इच्छा नहीं है. हम देश हित में सोचते हैं. आजकल जो कुछ हो रहा है वह लोग पूरे देश के इतिहास को बदलने में लगा हुआ है. हम चाहते हैं देश सुरक्षित रहे. आजादी की लड़ाई नई पीढ़ी को मालूम होनी चाहिए और कुछ लोग आजकल है जो सब कुछ बदल देना चाहते हैं.


विपक्षी एकता को लेकर हो चुकी है बातचीत: नीतीश


नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में आगे कहा कि हम लोग जब एक साथ मिलकर रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा और इसके लिए हम काम कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा था कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे हैं इस पर नीतीश ने कहा कि जो कहते हैं उन्हीं से पूछिए. कहा कि बहुत लोगों से विपक्षी एकता को लेकर बातचीत हो चुकी है. जब सब कुछ हो जाएगा तब हम बता देंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में सब 'सेट' तो पश्चिम बंगाल में क्यों 'वेट'? अब ममता को 'मनाने' चले CM नीतीश