Nitish Kumar Assets: बेटे से गरीब हैं बिहार के CM नीतीश कुमार, जानिए कैश, डिपॉजिट सहित कुल संपत्ति के बारे में
सीएम नीतीश कुमार चल और अचल संपत्ति दोनों के मामले में बेटे से गरीब हैं. निशांत सीएम से ज्यादा धनी हैं. जानें डिटेल्स
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश( Nitish kumar) कुमार पिछले कई कार्यकाल से सीएम हैं और पूरी जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. लालू राबड़ी के शासन के बाद से नीतीश कुमार को लोगों ने बैक- टू बैक सीएम बनाया. जिसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं. प्रदेश में अपराध का सफाया करना हो या विकास की नई इबारत लिखनी हो इसके लिए नीतीश कुमार की सराहना की जाएगी. चलिए आज यहां जानते हैं कि बिहार के सीएम योगी सीएम नीतीश कुमार कितने संपत्ति के मालिक हैं.
साल 2020 में जारी संपति के हलफनामें में सीएम नीतीश कुमार अपने संपति की जानकारी को सार्वजनिक किया है. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार, उनके पास कैश के रूप में करीब 35 हजार रुपये हैं, जबकि उनके बेटे निशांत(Nishant) के पास 28 हज़ार से कुछ ज्यादा रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले
बेटा है ज्यादा धनी, पुश्तैनी संपति भी बेटे के नाम
कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पिछले वर्ष की तरह चल और अचल संपत्ति दोनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत हैं. लेकिन तमाम पुश्तैनी संपत्ति बेटे के नाम पर होने की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है.
- बेटे निशांत के पास पटना में अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड़ से ज्यादा नगद और फिक्स डिपाजिट है. जबकि मुख्यमंत्री के पास बैंक खाते में कोई भी फिक्स डिपाजिट नहीं है.
- बताते चलें कि जारी ब्यौरे के अनुसार मुख्यमंत्री के पास फोर्ड कार है जिसका बाजार मूल्य 11 लाख 32 हज़ार है जबकि उनके बेटे निशांत के पास 6 लाख 40 हज़ार की हुंडई कार है.
- नीतीश कुमार के पास आभूषण और कीमती सामान संपत्ति के रूप में जो मौजूद है उसकी कीमत 98 हज़ार है जबकि उनके बेटे के पास 30 तोला सोना और दूसरी कीमती धातु है जिसकी कुल कीमत 20 लाख 73 हजार 500 रुपये है.
- नीतीश कुमार के पास AC, कंप्यूटर, 12 गाय, 6 बछड़े, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी है.