पटना: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को बिना नाम लिए सीधे-सीधे बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. नीतीश कुमार जंगलराज वाले शब्द पर जबरदस्त भड़के. नीतीश कुमार ने कहा कि कहां है जंगलराज? दुनिया में कोई देश है या देश का कोई राज्य है जहां पर कोई झंझट आपस में नहीं करता है? उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं, जनता राज चल रहा है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार गया में रबर डैम (Rubber Dam) का उद्घाटन करने के बाद वहां से लौटने के क्रम में स्टेट हैंगर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बात कही. 


नीतीश कुमार ने कहा- "जब से हमलोगों को मौका मिला काम कर रहे हैं. अटल जी के नेतृत्व में कितना काम हुआ. ये लोग कुछ काम क्यों नहीं किए? अटल जी का जो काम किया हुआ है वो ये लोग बोलते भी नहीं हैं." नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हमलोगों ने कितना काम किया है. हमलोग सीधे बापू को मानने वाले हैं. जेपी के नेतृत्व में जा ही रहे हैं कि कितना बड़ा आंदोलन हुआ. हमलोग भूल नहीं सकते हैं. उसी चीज को याद रखते हैं.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश का 'लालू मिलन', दिल्ली जाने के पहले और आने के बाद भी पहुंच गए राबड़ी आवास, क्या हैं मायने?


हमारे काम की पब्लिसिटी नहीं होती...


सीएम ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी हमलोग कितना काम कर रहे हैं. लड़कियों को पढ़ा रहे हैं. प्रजनन दर पहले 4.3 था जो अब 2.9 पर आ गया. हमलोग तो काम ही कर रहे हैं भाई, लेकिन हमारे काम की कोई पब्लिसिटी होती है? पब्लिसिटी तो हमारे खिलाफ की जाती है. खूब पब्लिसिटी करते रहें. खूब हमलोगों के खिलाफ बोलते रहें. मेरे खिलाफ बोलने की वजह से अगर किसी को पार्टी में जगह मिल जाए तो खुशी की बात है.


यह भी पढ़ें- Falgu Rubber Dam: पितृपक्ष मेला और रबर डैम का CM ने किया उद्घाटन, नीतीश बोले- अब हर घर होगा गंगा जल